8 Jan 2024

जब बॉस ने छुट्टी देने पर किया सवाल, गप्पू का जवाब सुनते ही साध ली चुप्पी!

पति पूरी रात घर से गायब रहा और सुबह-सुबह वह वापस लौटा... पत्नी ने गुस्से में कहा- सुबह के 7 बज रहे हैं, अब किस लिए आए हो. पति ने बेहद शांत स्वर में कहा- पगली नाश्ता करने के लिए आया हूं.

डॉक्टर- चिंटू आपके एक्स-रे में आपकी हड्डी टूटी दिख रही है चिंटू- चलो भगवान का शुक्र है कि एक्स-रे में ही हड्डी टूटी है. अगर सच में टूट गई होती तो मेरा काफी खर्चा हो जाता!

बॉस- छुट्टी क्यों चाहिए तुम्हें? गप्पू- सर लेकर देखनी है... कैसी लगती है? गप्पू की बात सुनकर बॉस ने साध ली चुप्पी!

गप्पू एक मोबाइल कंपनी में इंटरव्यू देने गया पहले सवाल पर ही उसे वहां से भगा दिया गया! सवाल- सबसे ज्यादा मशहूर नेटवर्क कौन सा है? गप्पू- कार्टून नेटवर्क

गर्लफ्रेंड- सुनो मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली हो गई है. बॉयफ्रेंड- ये लो विम बार, ये स्किन की चिकनाई हटा देगा. फिर बॉयफ्रेंड की हुई जोरदार कुटाई और ब्रेकअप हो गया.

पति - मुझे अलादीन का चिराग मिला. पत्नी - वाह, आप ने क्या मांगा? पति - मैंने कहा कि वो तुम्हारे दिमाग को दस गुना कर दे! पत्नी - तो क्या उसने ऐसा कर दिया? पति - वो हंसा और कहने लगा, शून्य से किसी को गुणा नहीं किया जा सकता है!

गप्पू की दीवार घड़ी बंद हो गई. जब गप्पू ने घड़ी को खोल कर देखा तो उसमें एक मच्छर मरा हुआ मिला. गप्पू बोला – अब समझ में आया, घड़ी चलेगी कैसे, इसका तो ड्राइवर ही मर गया है...!