17 Feb 2024

घर से हंसने की आवाज आने की गप्पू ने बताई ऐसी वजह, जानकर हो जाएंगे लोटपोट

मास्टर जी क्लास में आए तो गप्पू हल्ला मचा रहा था मास्टर जी (गप्पू से) - गजल और भाषण में क्या अंतर होता है? गप्पू ने कुछ देर सोचा फिर बोला गप्पू- पराई स्त्री का हर शब्द गजल होता है और बीवी का हर शब्द भाषण... गप्पू की बात सुनकर मास्टर जी रह गए दंग!

पड़ोसी- यार तेरे घर से रोज हंसी की आवाज आती है इस खुशहाल जिंदगी का राज क्या है? गप्पू- वो क्या है ना कि मेरी बीवी रोज मुझे जूतों से मारती है, लग जाए तो वो हंसती है और ना लगे तो मैं हंसता हूं बस ऐसे ही हंसी-खुशी जिंदगी गुजर रही है. पड़ोसी बेहोश...

टीचर- बताओ दुर्भाग्य और दुर्दशा में क्या फर्क है? बच्चा- सर अगर इस स्कूल में आग लग जाये तो स्कूल की हालत खराब हो जाएगी इसे कहते है दुर्दशा और इतनी आग लगने पर भी आप जिंदा बच गए तो ये होगा हमारा दुर्भाग्य बच्चे की बात सुनकर टीचर अब तक बेहोश है...

चिंटू: अच्छा बताओ, अक्ल बड़ी या भैंस? बंकू ने देर तक सोचा फिर चिंटू को घूरते हुए बोला: मुझे पागल समझा है क्या? तुमने दोनों का डेट ऑफ बर्थ तो बताया ही नहीं! बंकू की बात सुनकर चिंटू दंग रह गया

बंटी - यार I am going का मतलब क्या होता है? बबली - मैं जा रहा हूं बंटी - ऐसे कैसे जाओगे? मैं ये सवाल 20 लोगों से पूछ चुका हूं सब चले जाने की बात करते हैं..जवाब बताकर जाओ...

टीचर- तुम परिंदों के बारे में सब जानते हो? सचिन - हां टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता? सचिन - मरा हुआ परिंदा!

पत्नी: आप बहुत भोले हैं, आपको कोई भी बेवकूफ बना देता है पति: शुरुआत तो तेरे बाप ने की थी फिर.... दे चप्पल-दे चप्पल