06 April 2024

पत्नी का जवाब सुनकर पति को लगा जोर का झटका, पढ़िए मजेदार जोक्स 

चिंटू- अरे ये लोग बार-बार गेंद को लात क्यों मार रहे हैं? पिंटू- अरे वे सभी गोल कर रहे हैं चिंटू- बॉल तो पहले से गोल है और कितना गोल करेंगे.

पति ने पत्नी से बड़े ही प्यार से कहा- काश तुम शक्कर होती, कभी तो मीठा बोलती... पत्नी- 'काश तुम अदरक होते, कसम से... जी भर के कूटती.

चिंटू काफी देर से अपने मैरिज सर्टिफिकेट को घूरकर देख रहा था. उसकी पत्नी बोली- इतनी देर से इसे क्यों घूर रहे हो? चिंटू – इसकी एक्सपायरी डेट ढूंढ रहा हूं..

भिखारी (चिंटू से) –साहब मैं अपने परिवार से बिछड़ गया हूँ. मिलने के लिए 150 रुपये चाहिए. चिंटू (भिखारी से) –कहाँ है तेरा परिवार. भिखारी –जी वो मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है.

टीचर: तुम पढ़ाई पर ध्यान क्यों नहीं देते? स्टूडेंट: क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है. टीचर: अच्छा जनाब, कौन सी हैं वो दो वजहें, जरा बताओ तो? स्टूडेंट: या तो डर से या शौक से, मैं बिना वजह कोई शौक रखता नहीं और डरता तो मैं किसी से भी नहीं.

पत्नी पति से- तुम तो कहते थे कि शादी के बाद भी मुझे खूब प्यार करोगे? पति- सॉरी यार! मुझे क्या पता था कि तुम्हारी शादी मेरे साथ हो जाएगी.

पत्नी –सुनो, आजकल चोरियां बहुत होने लगी हैं. धोबी ने हमारे दो तौलिया चुरा लिए हैं. पति –कौन से तौलिये? पत्नी –अरे! वही जो हम मनाली के होटल से उठाकर लाए थे.