18 April 2024

जब लड़की ने पूछा- स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे?रिक्शेवाले ने दिया ये मजेदार जवाब

लड़की- स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे? रिक्शावाला- मैडम बीस रुपये. लड़की (हैरान सा मुंह बनाते हुए)- स्टेशन के बीस रुपये? रिक्शावाला- हां मैडम, स्टेशन पूरा दो किलोमीटर है यहां से. लड़की- ये तो रहा स्टेशन. रिक्शावाला- मैडम हाथ पीछे कर लो, कहीं रेल के नीचे ना आ जाएं!!

डॉक्टर- जब तुम परेशान होते हो तो क्या करते हो? गोलू- जी, मंदिर चला जाता हूं, डॉक्टर- बहुत अच्छा करते हो, ध्यान लगाते हो न वहां? गोलू- जी नहीं, वहां आए लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को परेशान होते हुए देखता हूं.

बस में लिखा था, बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री सावधान रहें. उसी बस में राजू भी अपने घर जा रहा था. राजू ने ये लाइन पढ़ी और कहा- वाह, जो टिकट न खरीदे वो सावधान रहे, लेकिन जिसने टिकट रखी है, वो अपना सामान चोरी करा दे क्या?

रिंकी टिंकू से- क्या कर रहे हो? टिंकू - मच्छर मार रहा हूं. रिंकी - अब तक कितने मारे? टिंकू- पांच मारे.. तीन फीमेल और दो मेल. रिंकी - कैसे पता चला कि मेल कौन है और फीमेल कौन? टिंकू - तीन आईने पर बैठे थे और दो बियर के पास.

टीचर- बंटी, बताओ अगर तुम्हारा फ्रेंड और तुम्हारी गर्लफ्रेंड दोनों डूब रहे हों,तो तुम पहले किसको बचाओगे? बंटी- डूब जाने दूंगा दोनों को....आखिर दोनों एक साथ कर क्या रहे थे.

दांत के डॉक्टर ने मोनू से कहा- तुम्हारा दांत निकालना पड़ेगा, क्योंकि ये सड़ गया है. मोनू डॉक्टर से- कितने पैसे लगेंगे डॉक्टर साहब?डॉक्टर- सिर्फ 500 रुपये लगेंगे. मोनू- डॉक्टर साहब, 50 रुपये लेकर बस ढीला कर दो निकाल तो मैं खुद लूंगा.

पति ने पत्नी से कहा- सुनो, मेरी शर्ट उल्टी करके प्रेस करना पत्नी- जी ठीक है. पति- अरे भाग्यवान, क्या मेरी शर्ट प्रेस हो गई?पत्नी- नहीं जी. पति- क्यों भई? पत्नी- क्योंकि मुझे उल्टी नहीं आ रही है.