9 Feb 2024

पिता ने पूछा बेटे का रिजल्ट, मिला ये मजेदार जवाब

टीचर - पानी मे रहने वाले 5 जानवरों के नाम बताओ? छात्र - मेंढक टीचर - गुड, बाकी चार बोलो.. छात्र - उसकी मां, उसका बाप, उसकी बहन और उसका भाई...

पत्नी ने ड्रिंक की हुई थी... पति ऑफिस से लौटा तो पत्नी को देखकर बोला- तुम यह क्या कर रही हो, पागल हो गई हो क्या? पत्नी- नशा हर गम भुला देता है, भाईसाहब...

प्रेमिका - क्या तुम मुझसे प्यार करते हो? प्रेमी - हां प्रेमिका - लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है. प्रेमी - प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते. प्रेमी की बात सुनकर प्रेमिका बेहोश हो गई...

पिता- तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ? पुत्र- हेडमास्टर का बेटा फेल हो गया… पिता- और तुम? पुत्र- डॉक्टर का बेटा भी फेल हो गया… पिता- और तुम्हारा रिजल्ट कैसा आया? पुत्र- वो वकील का बेटा भी फेल हो गया… पिता- अरे नालायक, मैं तेरे रिजल्ट के बारे में पूछ रहा हूं! बेटा- तो आप कौन से रजनीकांत हो? आपका बेटा भी फेल हो गया!

बच्चा- नल से आते पानी को देखकर बोला, पापा ये पानी कहां से आता है ? पापा- बेटा नदी से… बेटा- तो फिर मुझे नदी देखनी है. पापा उसे नदी दिखाने ले जाते हैं... बच्चा उन्हें नदी में धक्का मारकर गिरा देता है. और भागता हुआ घर आकर मां को कहता है. मम्मी जल्दी से नल खोलो ,पापा आते होंगे...

अध्यापक- रोहन, अगर तुम्हारे पास पंद्रह सेब हों जिनमें से छः तुम निर्मला को दे दो, चार सुनिता को दे दो और पांच डॉली को दे दो तो तुम्हें क्या मिलेगा? रोहन- सर ! मुझे तीन नई गर्लफ्रेंड मिलेगी...

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें