13  April 2024

जब टीचर ने पूछा- बिजली कहां से आती है? तो टीटू ने दिया ये मजेदार जवाब

टीचर: बिजली कहां से आती है? टीटू: सर, मामाजी के यहां से! टीचर: वो कैसे? टीटू: जब भी बिजली जाती है तो पापा कहते हैं,सालों ने फिर बिजली काट दी…

क्लास में लंबा-चौड़ा लेक्चर देने के बाद... मास्टर जी: किसी को कोई डाउट है तो पूछ सकता है… गप्पू: सर वो आज प्रिया स्कूल क्यों नहीं आई? फिर क्या था टीचर ने गप्पू की जमकर पिटाई की…

पति: मैच वाला चैनल लगाओ. पत्नी: नहीं लगाऊंगी… नहीं लगाऊंगी पति: कोई बात नहीं, देख लूंगा. पत्नी: अरे! क्या देख लोगे? पति: यही चैनल जो तुम देख रही हो…

सोहन: अपना सिर पानी में डुबो कर खड़ा था. रमेश: अरे! क्या कर रहे हो सोहन भाई? सोहन: आजकल दिमाग नहीं चल रहा है. इसलिए देख रहा हूं की पंक्चर तो नहीं हो गया है!

बेटा: पापा आपने मम्मी में ऐसी कौन-सी बात देखी कि शादी कर ली? पापा: मम्मी की लंबी-लंबी जुल्फें. बेटा: ओह! सिर्फ लंबी जुल्फों की वजह से आपने इतनी बड़ी मुसीबत अपने सिर ले ली!

पत्नी (नाराज होते हुए): इतना लेट क्यों हो गए? मैं कब से वेट कर रही हूं? पति: बॉस ने रोक लिया था, उनके साथ डिनर कर रहा था..! पत्नी: अच्छा क्या खाया? पति: गालियां…!

पति: सब्जी में नमक क्यों नहीं डाला. पत्नी: वो न, सब्जी जल गई थी इसलिए. पति: अरे, तो नमक क्यों नहीं डाला. पत्नी: क्योंकि, हम संस्कारी लोग हैं, जले में नमक नहीं छिड़कते.