17 Jan 2024

जब डॉक्टर के सवाल का लड़की ने दिया ऐसा मजेदार जवाब, सुनकर छूट जाएगी हंसी

लड़की- पापा मुझे एक लड़का तंग करता है पिता- क्या सजा दूं उसे? लड़की- मेरी शादी उससे करवा दो. पिता- वाह बेटी सजा देने में बिल्कुल अपनी मां पर गयी है.

डॉक्टर- क्या हुआ बताओ..?? लड़की- कुछ नहीं, तुम नहीं समझोगे… डॉक्टर- मैं डॉक्टर हूं, तेरा BF नहीं..

पत्नी- आप शादी के बाद से बदल गए हो. पति- मैंने तो पहले ही बता दिया था कि मुझे शादीशुदा औरतों में बिल्कुल भी इंट्रेस्ट नहीं है.

मायके से पत्नी का फोन आया- क्या तुम मुझे याद करते हो? पति ने भी कहा- पगली याद करना इतना आसान होता तो हम क्लास के टॉपर होते...

पहला दोस्त- सोचा था 2 शादियां करूंगा 1 पीटेगी तो दूसरी बचायेगी. दूसरा दोस्त- फिर क्या हुआ आइडिया ड्रॉप क्यों कर दिया? पहला दोस्त- रात को सपना देखा, एक ने पकड़ रखा था दूसरी पीट रही थी…

शिक्षिका- भूतकाल, वर्तमानकाल और भविष्य काल का एक उदाहरण मैं देती हूं, फिर एक तुम देना - मैं सुन्दर थी, हूं और रहूंगी. विद्यार्थी- आपको वहम था, है और रहेगा… !!!

टीचर- एक औरत एक घंटे में 50 रोटी बना लेती है… तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी? बच्चा- एक भी नहीं, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी ! बच्चे की बात सुनकर टीचर अभी तक बेहोश है...