गप्पू के सवाल का मां ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर आएगी हंसी
टीचर- बच्चों बताओ, घर-घर शौचालय बनाने के क्या फायदे हैं?
सोनू- मास्टर साहब, वातावरण शुद्ध रहता है...
टीचर- शाबाश... और दूसरा...
सोनू- आगे नहीं सरकना पड़ता...
गप्पू (अपनी मां से) - मां, मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या करूं?
मां - पत्थर ले और सबसे पहले ये मोबाइल फोड़...!!!
पहला दोस्त - क्या कर रहे हो भाई?
दूसरा दोस्त - खा रहा हूं भाई...!
पहला दोस्त - अकेले-अकेले...?
दूसरा दोस्त - अबे बीवी से ताने खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले...!!!
बंटू- वह कौन सी शक्ति थी, जिसने तुम्हें अपनी प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद पैचअप करने को मजबूर किया?
शानू- जल-शक्ति
बंटू- मतलब ?
शानू- मैं उसके आंसू सहन नहीं कर सका...
पत्नी- कोई नया शेर सुनाओ?
पति- संगमरमर से तराशा,
खुदा ने तेरे बदन को..
पत्नी (खुशी से)- आगे?
पति- बाकी बचा पत्थर उसने तेरी अक्ल पे रख दिया.
मोनू- अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा
सोनू- मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है?
मोनू- नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो...
टीचर- मैं जो पूछूं उसका जवाब फटाफट देना, ठीक है?
छात्र- जी सर
टीचर- भारत की राजधानी बताओ
छात्र- फटाफट
टीचर अभी तक चिंटू को पीट रहा है...