18 Mar 2024

गप्पू के सवाल का मां ने दिया ये मजेदार जवाब, सुनकर छूट जाएगी हंसी

बच्चा - नल से आते पानी को देखकर बोला, पापा ये पानी कहां से आता है ? पापा- बेटा नदी से…. बेटा- तो फिर मुझे नदी देखनी है पापा उसे नदी दिखाने ले जाते हैं बच्चा उन्हें नदी में धक्का मारकर गिरा देता है और भागता हुआ घर आकर मां को कहता है मम्मी जल्दी से नल खोलो ,पापा आते होंगे...

एक भिखारी को 100 का नोट मिला... वो एक बड़े से रेस्टोरेंट में गया और भरपेट खाना खाया 1500 रुपये का बिल आया, उसने मैनेजर से कहा- पैसे तो नहीं हैं मैनेजर ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया... भिखारी ने पुलिस को 100 का नोट दिया और छूट गया. इसे कहते हैं...फाइनेंशियल मैनेजमेंट विदाउट एमबीए इन इंडिया...

राजू- मैंने एक चीज बनाई है जिससे तू दीवार के आर पार देख सकता है छोटू- वाह, ऐसी क्या चीज बनाई है? राजू- छेद छोटू आज तक हंसने में लगा है…

गप्पू- मेरा एक दोस्त मुझसे हमेशा कहता था कि भाई कुछ अलग करके दिखा... सप्पू- फिर तूने क्या किया? गप्पू- मैंने उसकी गर्लफ्रेंड को उससे अलग करवा दिया, अब जूते लेकर मुझे ढूंढ रहा है...!!

पत्नी- मैं हमेशा के लिए घर छोड़ कर जा रही हूं पति- मैं भी बंगाली बाबा के पास जा रहा हूं पत्नी- मुझे मांगने के लिए... पति- नहीं, ये बताने के लिए की कृपा आनी शुरू हो गई है...!! फिर पति की हुई जो धुनाई...

गप्पू- मां ये कंप्यूटर इतने स्मार्ट क्यों होते हैं? मां- क्योंकि वो अपने Mother Board की सुनते हैं...!!

चंपू बस नदी में गिरने की जांच के दौरान ड्राइवर से- बस नदी में कैसे गिर गई? ड्राइवर- मुझे कुछ नहीं पता साहब चंपू- याद करके बताओ हुआ क्या था? ड्राइवर- जी, उस दिन कंडक्टर नहीं आया था और जब बस नदी में गिरी मैं पीछे वाले यात्रियों से किराया ले रहा था.