इंटरव्यू में पूछा गया- बैंकों की खास बात बताओ? चिंटू का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी
इंटरव्यू में एक सवाल पूछा गया- बैंकों की खास बात बताओ...
बंदे ने जवाब दिया- बैंक वाले भी गजब हैं, सबको होम लोन देते हैं लेकिन खुद की ब्रांच किराए पर खोलते हैं.
सर- गप्पू ये बताओ, सांड पूंछ क्यों हिलाता है?गप्पू- सर, पूंछ में इतनी ताकत नहीं है कि वो सांड को हिला सके...
सोनू- आज सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया !!!!गप्पू- फिर ?सोनू- फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया, हमसे पंगा लिया !!
चिंटू- पापा जल्दी से तैयार हो जाओ..
पापा- क्यों?
चिंटू- अरे, आज लड़की वाले मुझे देखने आ रहे हैं.
पापा- तुझे किसने कहा?
चिंटू- अरे पड़ोस की लड़की से मेरी लड़ाई हो गई, तो उसके पापा बोले देख लेंगे तुझे.
टीचर ने चिंटू से पूछा- अच्छा ये बताओ कि दुनिया में कितने देश हैं?
चिंटू- अरे मैम आप भी ये कैसी बात कर रही हैं. दुनिया में तो बस एक ही देश है, हमारा देश भारत, बाकी तो सब विदेश हैं.
पिता- पढ़ ले नालायक, कभी तूने अपनी कोई बुक खोलकर भी देखी है?
बेटा- हां पापा देखी है, बल्कि रोज देखता हूं उसे. पिता- कौन सी बुक पढ़ने लगा है तू?
बेटा- फेसबुक.
बेटे का जवाब सुनकर पिताजी सदमे में हैं...
बिट्टू बियर पीकर घर लौटा और मां की डांट से बचने के लिए लैपटॉप खोलकर पढ़ने लगा. मां- बिट्टू तू आज फिर से पीकर आया है? बेटा- नहीं मां, मैंने नहीं पी है. मां- तो फिर से सूटकेस खोलकर क्या पढ़ रहा है?