8  April 2024

जब अध्यापक ने पूछा- शाहजहां कौन था? तो छात्र ने दिया ये मजेदार जवाब

अध्यापक ने एक छात्र से पूछा - बताओ, शाहजहां कौन था...? छात्र- जी, वह एक मजदूर था... अध्यापक- कैसे...? छात्र- आपने ही तो कहा था कि शाहजहां ने कई इमारतों का निर्माण किया था...!

किडनैपर - तुम्हारा बेटा अब हमारे कब्जे में है...! मां- बात करवाना जरा उससे... किडनैपर ने बेटे को फोन दिया... मां- तू वहां क्या कर रहा है, अब धनिया लाकर कौन देगा मुझे..?

चीनू उदास बैठा था... मीनू- क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है...? चीनू- क्या बताऊं यार, किसी ने कहा कि पेड़ से हमें 'शीतल छाया' मिलती है... मैं यहां पेड़ के नीचे तीन दिन से बैठा हूं, लेकिन न तो शीतल आयी और न छाया...!

पिंटू- तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है? सिंटू- एक दुकान खोली थी, लेकिन अब जेल में है. पिंटू- ओह! पर ऐसा क्यों? सिंटू- भाई ने दुकान हथोड़े से खोली थी...

लड़का- मैं उस लड़की से शादी करुंगा, जो मेहनती हो, सादगी से रहती हो, घर संवारकर रखती हो और आज्ञाकारी भी हो. प्रेमिका- ठीक है तो मेरे घर आ जाना, ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है...

डॉक्टर - कहिए कैसे आना हुआ... राजू- डॉक्टर साहब लिवर में बहुत दर्द हो रहा है. डॉक्टर- शराब पीते हो? राजू- हां- हां बिल्कुल पर छोटा पैक ही बनाना.

डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है? बंटी- टीचर के लिए. डॉक्टर- पर क्यों? बंटी- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं.