13 Mar 2024

गर्लफ्रेंड ने किया बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप, वजह जानकर छूट जाएगी हंसी

शादी के बाद पहली बार बहू रेसिपी बुक देखकर खाना बना रही थी... सास (फ्रिज खोलते हुए)- अरे बहू ये मंदिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है? बहू- मम्मी जी, बुक में लिखा है चीजों को मिलाकर एक घंटा फ्रिज में रख दें.

गप्पू एक मोबाइल कंपनी में इंटरव्यू देने गया. पहले सवाल पर ही उसे वहां से भगा दिया गया... सवाल- सबसे ज्यादा मशहूर नेटवर्क कौन सा है? गप्पू- कार्टून नेटवर्क

गर्लफ्रेंड- सुनो मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली हो गई है. बॉयफ्रेंड- ये लो विम बार, ये स्किन की चिकनाई हटा देगा फिर बॉयफ्रेंड की हुई जोरदार कुटाई और ब्रेकअप हो गया.

डॉक्टर - कहिए कैसे आना हुआ, राजू- डॉक्टर साहब लिवर में बहुत दर्द हो रहा है डॉक्टर- शराब पीते हो ? राजू- हां- हां बिल्कुल पर छोटा पैक ही बनाना.

टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से सिक्का निकाला और एसिड में डाला, फिर बच्चों से पूछा कि ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं बच्चा- सर, नहीं घुलेगा टीचर- शाबाश, लेकिन तुम्हें कैसे पता? बच्चा- सर अगर एसिड में डालने से सिक्का घुलता, तो आप सिक्का हमसे मांगते, ना कि अपनी जेब से निकालते.

मोनू- इतनी देर से क्या सोच रहे हो ? शौंटी- जानते हो कल रात की आंधी में एक टी शर्ट मेरे घर आकर गिर गई. मोनू- तो इसमें क्या हुआ ? शौंटी- सोच रहा हूं कि मैंचिंग पैंट ले लूं या फिर एक और आंधी का इंतजार करूं.

बीवी - एक बात बोलूं? पति - बोलो बीवी - मारोगे तो नहीं ? पति - नहीं तो, क्या बात है? बीवी - मैं प्रेग्नेंट हूं.. पति - अरे वाह.. अच्छी खबर …. तुम डर क्यों रही थी? बीवी - कॉलेज के दिनों में पापा को बताया था तो बहुत मार पड़ी थी…! पति बेहोश!