14 Mar 2024

जब टीचर ने पूछा- भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन-सी है, सोनू ने दिया ये मजेदार जवाब

दोस्त - तेरी बीवी कुछ कहती नहीं, जब शाम को दारू पीकर घर जाता है? बब्लू - कहती नहीं, बोलती है... दोस्त - क्या...? बब्लू - बोलती है, कीड़े पड़ेंगें तुम्हारे दोस्तों को जिन्होंने तुम्हें बिगाड़ा...!

एक बार पति-पत्नी में जमकर लड़ाई हो गई. गुस्से में आकर पत्नी (पति से) बोली- अब तो हद हो गई, पानी सिर से ऊपर चला गया है, मैं अपनी मां के घर जा रही हूं और कभी वापस नहीं आऊंगी... पति- जाने से पहले एक खुशखबरी सुनती जाओ, कल तुम्हारी मां भी अपने पति से लड़कर अपने मायके चली गई है...

पति ने पत्नी का हालचाल जानने के लिए मैसेज टाइप किया... "कैसा है सिरदर्द" लेकिन गलती से टाइप हो गया.. "कैसी हो सिरदर्द" ऑफिस से निकले पति को 4 घंटे हो गए हैं, लेकिन घर जाने की हिम्मत नहीं हो रही है...!

चिंटू-पिंटू से... ये बात समझ में नहीं आती कि शराब की दुकान का वास्तुशास्त्र कौन बनाता है? चाहे नाले पर हो, दक्षिण दिशा में हो, सामने गड्ढा हो, बिजली का ट्रांसफार्मर हो या कैसा भी वास्तु दोष हो, दुकान पर भीड़ हमेशा बनी ही रहती है...

परीक्षा में सवाल आया- सच्चा मित्र किसे कहते हैं? बब्लू ने धमाकेदार जवाब दिया - सच्चा मित्र वो होता है, जो आपकी गालियां सुनता है और आपकी सेटिंग करने में आपकी सहायता करता है...! आपके क्रश को भाभी-भाभी बोलता है और आपके  घरवालों की नजरों में गिरा रहता है...! कुल मिलाकर सच्चा मित्र बेटे समान होता है...

साली- जीजा जी आप अगले जन्म में क्या बनोगे जीजा जी -मैं तो चूहा बनूंगा  साली -चूहा क्यों बनना चाहते हो जीजाजी -क्योंकि तेरी बहन सिर्फ चूहों से डरती है !

टीचर- भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है...? सोनू- भावना, इसमें सब बह जाते हैं...!!! फिर सोनू को नदी के रास्ते स्कूल से भागना पड़ा...