7 Feb 2024

जब आधी रात को लड़के ने खटखटाया अपनी गर्लफ्रेंड के घर का दरवाजा... पढ़ें मजेदार जोक्स

टीचर- बताओ सबसे ज्यादा नशा किस चीज में होता है? बच्चा- किताबों में. टीचर- वो कैसे? मैं समझा नहीं. बच्चा- किताब खोलते ही नींद आ जाती है...

टीचर ने पूछा, एक साल में कितनी रात्रि होती हैं? छात्र-10 रात्रि. टीचर- 10 कैसे बताओ ? छात्र- 9 नवरात्रि और 1 शिवरात्रि...

टीचर ने पूछा- कविता और निबंध में क्या अंतर है? स्टूडेंट- प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है, वहीं, पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है. टीचर ने उस लड़के को क्लास का माॉनिटर बना दिया है...

आधी रात को एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड के घर का दरवाजा खटखटाया. सुनीता- कौन है? लड़का- मैं हूं? सुनीता- मैं कौन? लड़का अरे बेवकूफ, तू सुनीता और कौन...

लड़की- हेलो मैं कविता बोल रही हूं... लड़का- पूरी बोलना वरना मैं फोन काट दूंगा...

महंगाई धड़ाधड़ बढ़ रही है और कमाई बेचारी घट रही है. अब तो लगता है... आधार कार्ड की जगह उधार कार्ड बनवाना चाहिए...

पिंटू मंदिर के बाहर घूम रहा था. भिखारी - बेटा तेरी जोड़ी सलामत रहे. पिंटू- अंकल मैं तो सिंगल हूं. भिखारी- बेटा मैं जूतों की जोड़ी की बात कर रहा हूं...