19 Oct 2023

लड़के ने पूछा इंग्लिश चलेगी, लड़की का जवाब सुन खिलखिला उठेंगे आप

 लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया. उसने सोचा क्यों न लड़की से अंग्रेजी में बात करूं? उसने लड़की से पूछा- इंग्लिश चलेगी ना? लड़की- जी प्याज और नमकीन साथ हो तो देशी भी चलेगी. लड़के को लगा झटका!

तूफानी बारिश में आधी रात को एक आदमी पिज्जा लेने गया. पिज्जावाला- आप शादीशुदा हो? आदमी गुस्से में बोला- ऐसे तूफान में कौन मां अपने बेटे को पिज्जा लेने भेजेगी?

लड़का गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था तभी आंटी बाहर आईं आंटी- क्यों खड़े हो ? लड़का- ऐसे ही आंटी- बेटा यही उम्र है, थोड़ा पढ़ो-लिखो करियर सेट कर लो लड़का- आपकी लड़की तो मेरे से सेट हो नहीं रही, करियर क्या खाक सेट करूंगा.

आज की जनरेशन चेटिंग चेटिंग, येस पापा गर्लफ्रेंड सेटिंग, नो पापा टेलिंग लाइस, नो पापा ओपन योर WhatsApp हा हा हा.

नंबर वाला चश्मा... उतारने का घरेलू उपाय... पहले दाएं हाथ में दाईं डंडी पकड़ें फिर बायें हाथ में बाईं डंडी पकड़ें धीरे से चश्मा आगे की तरफ खींचें चश्मा उतर जाएगा.

बस में एक लड़के की नजर पीछे की सीट पर बैठी लड़की पर पड़ी लड़का- पहचाना मुझे? लड़की- नहीं तो लड़का- अरे, हम दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे लड़की- पढ़ती तो मैं थी...तू तो रोज मुर्गा ही बनता था हो गई न चौड़े में बेइज्जती.

अमीर दोस्त- मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, नौकर है, फार्महाउस है, तेरे पास क्या है? गरीब मंटू- मेरे पास एक बेटा है, जिसकी गर्लफ्रेंड तेरी बेटी है. दोस्त को लगा जोर का झटका!

मंटू ऑटो ड्राइवर से बोला- गुरुद्वारा जाओगे? ड्रॉइवर - हां, बिल्कुल जाऊंगा. मंटू ने जेब से पॉलिथीन निकाली और ड्राइवर को देते हुए बोला- वापस आना तो मेरे लिए लंगर लेते आना.