जब प्रेमी ने पूछा- मेरी सैलरी से गुजारा हो जाएगा? प्रेमिका का जवाब सुनकर हो जाएंगे हैरान
प्रेमी - क्या तुम मेरी सैलरी से गुजारा कर लोगी? प्रेमिका - मैं तो कर लूंगी पर आपका क्या होगा.
बाबा- तुम्हें जीवन में क्या चाहिए? युवक- बाबा पैसा. बाबा- पैसे को साइड में रखो, अब बताओ क्या चाहिए? युवक- बाबा साइड में रखे पैसे. बाबा हुए हैरान!
पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना, पहला लड़का- नहीं लाऊंगा, दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बद्तमीज़ आप खुद ले लो, और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना.
लड़का- यार, मुझे उस लड़की से बचाओ, दोस्त- क्यों? लड़का- जब से मैंने कह दिया है दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा, ये बावली ‘चाकू’ लेकर पीछे पड़ गई है.
भोलू शराब पीते-पीते रोने लगा. दोस्त- क्या हुआ, क्यों रो रहे हो? भोलू- यार जिस लड़की को भुलाने के लिए पी रहा था, उसका नाम याद नहीं आ रहा.
अंकल-बेटा क्या करते हो? लड़ा-अंकल मैं ‘बाबू’ हूं अंकल-वाह, तुम क्लर्क हो ? लड़ा-नहीं अंकल मैं ‘बाबू’ हूं अंकल-तू है क्या? लड़ा-अरे अंकल, मैं ‘बाबू’ हूं आपकी बेटी का, अंकल बेहोश.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.