26 January 2025

लड़के ने पूछा- मेरी सैलरी से गुजारा कर लोगी? गर्लफ्रेंड ने दिया ये मजेदार जवाब

लड़का - क्या तुम मेरी सैलरी से गुजारा कर लोगी?
लड़की - मैं तो कर लूंगी पर आपका क्या होगा?

टिंकू वैलेंटाइन वीक में शराब पीते पीते रोने लगा. मिंकू - क्या हुआ... रो क्यों रहे हो? टिंकू - यार, जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था उसका नाम याद नहीं आ रहा... 

रोहन - क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो?
मोहन - कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था.
आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं.
तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं.

डॉक्टर - तुमने आने में देर कर दी.
युवक - क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास?
डॉक्टर - मर नहीं रहे हो, 6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो...

एक चूहा शराब के गिलास में गिर गया... वहां से एक बिल्ली गुजर रही थी चूहे ने कहा- मुझे यहां से बाहर निकाल दो, फिर चाहे मुझे खा लेना. बिल्ली ने गिरा दिया. चूहा निकलकर भागा और बिल में घुस गया. बिल्ली बोली- झूठे, धोखेबाज, तुम तो कह रहे थे मुझे निकाल दो, फिर चाहे बेशक मुझे खा लेना. चूहा बोला- उस वक्त मैं नशे में था.

सोनू ने एयरटेल के ऑफिस में फोन किया
सोनू - मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है
इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है.
मोनू  (एयरटेल से)- अच्छा आपका प्लान क्या है?
सोनू - अभी तो मार्किट आया हुआ हूं
शाम को दारू पिऊंगा…आप अपना बताइये

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.