25 October 2023

गर्लफ्रेंड की ऑयली स्किन का बॉयफ्रेंड ने बताया ऐसा इलाज, जानकर खूब हंसेंगे आप

गर्लफ्रेंड- सुनो, मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है…
बताइए ना, मैं क्या लगाऊं?
बॉयफ्रेंड- ये लो विमबार, पूरी चिकनाई हटा देगा.
फिर बॉयफ्रेंड की हुई जोरदार कुटाई.

टीटी ने रवि को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया...
टीटी- टिकट दिखाओ...!
मौंटी- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं... 
टीटी- क्या सबूत है...? 
मौंटी- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है.

वकील - हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
पत्नी - मेरा चश्मा कहां है संगीता?
वकील - तो इसमें मारने वाली क्या बात थी?
पत्नी - मेरा नाम रंजना है!
पूरा कोर्ट खामोश!

पड़ोसन- बहन, नया हार तो बहुत अच्छा है, कितने का पड़ा
सालू- ज्यादा नहीं, दो दिन की लड़ाई, एक दिन की भूख हड़ताल, 2 दिन का मौन व्रत और थोड़ा रोना धोना.

टीचर- बताओ, मंकी को हिंदी में क्या कहते हैं?
टोनू- बंदर!
टीचर- किताब में से देखकर बोला ना..
टोनू- नहीं सर, कसम से मैंने तो आपको देखकर बोला.

मोनू- यार मेरे पापा बहुत डरपोक हैं, 
सोनू- कैसे?
मोनू- जब भी रोड क्रॉस करते हैं तो मेरा हाथ कसकर पकड़ लेते हैं  और बोलते हैं छोड़ना मत..

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.