जब लड़के ने पूछा खूबसूरती का राज़, मिला चौंकाने वाला जवाब!
लड़का- चैटिंग करते हुए, तुम इतनी खूबसूरत कैसे हो? आखिर क्या इस्तेमाल करती हो? लड़की- फोटोशॉप और कैमरा फिल्टर
पापा- बेटी, बड़ी होकर क्या करोगी?
बेटी- शादी...
पापा- नहीं बेटी... अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते.
दो दोस्त बस में सीट के लिए आपस में लड़ रही थीं कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो, जो उम्र में सबसे बड़ी है उसे बैठने दो फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं.
छात्र- एक आदमी था जिसका सौ पैसों का बिल खो गया था. शिक्षक- क्या तुमने उसे खोजने में मदद की जिज्ञासुः नहीं, मैं उस पर खड़ा था.
टीचर- कल मैं सूरज पर लेक्चर दूंगी, कोई भी क्लास मिस नहीं करेगा. टिंकू- लेकिन मैं नहीं आ पाऊंगा टीचर. टीचर- क्यों? टिंकू- मेरी मम्मी इतनी दूर जाने नहीं देंगी.
लड़का- मैं उस लड़की से शादी करुंगा, जो मेहनती, सादगी पसंद, घर को संभाल कर रखती हो और आज्ञाकारी हो. लड़की- मेरे घर आ जाना, ये सारे गुण मेरी नौकरानी में हैं.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.