18 Feb 2024

चिंटू ने पूछा- क्या ऑर्डर करूं? गर्लफ्रेंड का जवाब सुनते ही हुआ हैरान

पति भागते हुए होटल मैनेजर के पास आया और बोला जल्दी चलो, मेरी बीवी खिड़की से कूदकर जान देना चाहती है मैनेजर- मैं क्या करूं? पति- खिड़की नहीं खुल रही है...

चिंटू-बोलो, ऑर्डर करें? गर्लफ्रेंड- मेरे लिए तो पिज्जा मंगा लो और अपने लिए एंबुलेंस. चिंटू अरे एंबुलेंस क्यों? गर्लफ्रेंड- पीछे देखो तुम्हारी पत्नी खड़ी है...

मरीज- डॉक्टर साहब पर्चे में पहली दवा कौन सी है? डॉक्टर- ये दवा नहीं है, मैं तो पेन चलाकर देख रहा था कि चल रहा है या नहीं...

पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी? पत्नी- हां पर मुझे करना क्या होगा? पति- तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना होगा। पत्नी- ठीक है पर फिल्म का नाम क्या है? पति- गई भैंस पानी में....