19 October 2023

लड़के ने कहा- तुम मेरी सैलरी से गुजारा कर लोगी, लड़की का जवाब सुनकर लगा झटका!

लड़का - क्या तुम मेरी सैलरी से गुजारा कर लोगी?
लड़की - मैं तो कर लूंगी पर आपका क्या होगा?

महिला- भईया लाल मिर्च देना... दुकानदार(नौकर से)- हरी मिर्च दे जल्दी. महिला- भईया ,हरी नहीं लाल मिर्च चाहिए. दुकानदार- बहनजी, आपको तो लाल मिर्च ही दूंगा, हरी तो मेरे नौकर का नाम है.

तूफानी बारिश में आधी रात को एक आदमी पिज्जा लेने गया.
पिज्जावाला- आप शादीशुदा हो?
आदमी- ऐसे तूफान में कौन मां अपने बेटे को पिज्जा लेने भेजेगी.

वकील - हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
पत्नी - मेरा चश्मा कहां है संगीता?
वकील - तो इसमें मारने वाली क्या बात थी?
पत्नी - मेरा नाम रंजना है!
पूरा कोर्ट खामोश!

मास्टर जी - शांति किसके घर में रहती है?
टीलू- जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं!

टीचर- टेंस कितने प्रकार के होते हैं?
टीटू- 3 प्रकार के
Past, Present, Future
टीचर-उदाहरण दो?
टीटू- कल आपकी बेटी को देखा था,
आज प्यार करता हूं,
कल भगाकर ले जाऊंगा
टीचर बेहोश!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.