जब डेट पर गए प्रेमी जोड़े ने ऑर्डर किया पिज्जा, फिर हुआ कुछ ऐसा
एक लड़का और लड़की होटल में खाना खाने गए. वेटर- क्या लोगे आप? लड़का- वह तेज मिर्ची वाला घेवर ले आओ वेटर- क्या? लड़की- ये पागल पिज़्ज़ा मांग रहा है.
पत्नी- कितनी देर से आपसे पूछ रही हूं किआपके लिए जीवन में सबसे बड़ी मुसीबत क्या है?
और आप पता नहीं क्यों मुझे ही घूर रही हो,
अरे! कुछ बोलो तो सही.
टीचर (स्टूडेंट से) - आज तुमने देर से आने का क्या बहाना ढूंढा? स्टूडेंट - मैडम आज मैं इतना तेज दौड़कर आया कि बहाना सोचने का मौका ही नहीं मिला.
ताऊ अस्पताल गए इलाज करवाने... नर्स- लम्बी सांस लो. ताऊजी ने लंबी सांस ली... नर्स- कैसा महसूस हो रहा है? ताऊजी- कौन सा Perfume लगाकर आई हो, बहुत अच्छा है...
शादी के बाद पहली बार बहू रेसिपी बुक देखकर खाना बना रही थी... सास (फ्रिज खोलती है )- अरे बहू ये मंदिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है ? बहू- मम्मी जी बुक में लिखा है कि सब चीजों को मिलाकर एक घंटा फ्रिज में रखें. सास बेहोश.
यदि एक शेर आपकी सास और आपकी पत्नी पर एक साथ हमला कर देता है, तो आप किसे बचाएंगे? पति- ये भी कोई पूछने की बात है, मैं यकीनन शेर को बचाऊंगा! आखिर दुनिया में शेर बचे ही कितने हैं.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.