पिंटू ने जब लड़की को किया प्रपोज तो याद आ गया अहमदाबाद...पढ़ें मजेदार चुटकुले
मम्मी : पेपर कैसा था?बेटा : पतला सा था, सफेद रंग का.मम्मी : मेरा मतलब है कि पेपर कैसा हुआ?बेटा : फिफ्टी- फिफ्टी.मम्मी : मैं समझी नहीं?बेटा : जो पेपर में लिखा था वह मेरी समझ में नहीं आया.लेकिन मैंने जो कापी में लिखा है, वह जांचने वाले की समझ में नहीं आएगा...
गोलू: भाई मुझे हाथ देखना आता है.
मोलू: अच्छा मेरा देख जरा.
गोलू: तुम्हारी हस्तरेखा बताती है कि तुम्हारे घर के नीचे बहुत धन है.
मोलू: ठीक कहा गोलू मेरे घर के नीचे बैंक की ब्रांच है...
बस स्टैंड पर खड़ी पड़ोस की लड़की से फिल्मी स्टाइल में चिंटू बोला.
चिंटू: प...प...प...प्रिया...तेरी आंखों में मुझे मेरी पत्नी नजर आ रही है.
लड़की- थप्पड़ लगाकर बोली सूरत देखी है?
चिंटू: नहीं, बस एक बार अहमदाबाद तक गया हूं...
पिंटू ने एक लड़की को प्रपोज किया, तो लड़की ने पिंटू को खूब पीटा.
चप्पल से पीटा, लाठी से पीटा, और घसीट-घसीट के पीटा.
पिंटू उठा और बोला, 'तो फिर इंकार समझा जाए...
बहन को रोता देखकर भाई- क्यों रो रही हो?
बहन- मेरे नंबर बहुत कम हैं.
भाई- कितने नंबर आए हैं?
बहन- केवल 90%.
भाई- बहन रहम कर, इतने में तो हम दो लड़के पास हो जाते हैं...
डॉक्टर (मरीज से)- अब तुम बिल्कुल ठीक हो गये हो फिर
भी इतना क्यों डर रहे हो?
मरीज (डॉक्टर से)- जिस गाड़ी से मेरा एक्सीडेंट हुआ था
उस पर लिखा था फिर मिलेंगे...