जब बॉयफ्रेंड को मम्मी से मिलवाने ले गई लड़की, हुआ कुछ ऐसा...
सुरेश- तेरे घर से हमेशा हंसने की आवाज़ आती है, 'मेरी बीवी मुझे जूते मारती है, लग जाए तो वो हंसती है, नहीं लगे तो मैं हंसता हूं.'
पिता- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना, पहला लड़का- नहीं लाऊंगा, दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बद्द्तमीज़ आप खुद ले लो, और मेरे लिए भी ले आना.
दुकानदार- मैडम क्यों परेशान हो? लड़की- मेरे नेटवर्क नहीं आ रहा है देखना! दुकानदार- ये तो खराब मौसम की वजह से है! लड़की- यह लो ₹500 नया मौसम डाल दो!
मां और बीबी को कभी विश्वास दिलाने की जरूरत नहीं होती… क्योंकि… मां कभी शक नहीं करती… और… बीवी कभी यकीन नहीं करती… ज्ञान समाप्त!
लड़की अपने बॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई. गर्लफ्रेंड - मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए. बॉयफ्रेंड- चल पगली.... कुछ भी हो, मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा. मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं.
कोच अपने छात्र से - मैं बैडमिंटन के बारे में सबकुछ जानता हूं. छात्र - सब कुछ? कोच - हां, विश्वास नहीं हो तो कुछ भी पूछ सकते हो. छात्र - बैडमिंटन नेट में कितने छेद होते हैं? कोच छात्र के चरणों में पड़ गया.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.