20 November 2023

लड़की अकड़ में बोली- लोग मरते हैं मुझपर, लड़के का जवाब सुनकर हंसेंगे आप

लड़की (अकड़ दिखाते हुए) - लोग मरते हैं मुझ पर!
मंटू- क्यों, तुम सरकारी अस्पताल का बिस्तर हो क्या.

टीटू (अपने दोस्त से)- मैं सुबह जल्दी उठकर कभी घूमने नहीं जाता, क्योंकि 
जब धरती स्वयं घूम रही है तो फिर मैं क्यों कष्ट करूं?

पुलिस- तुमने एक ही दिन में दो बार चोरी क्यों की?
चोर- चोरी तो एक ही दिन की, दूसरे दिन तो सूट के कपड़े का कलर बदलने गया था.

टिंकू- भाई तुझे जीवन में क्या चाहिए?
मंटू- ढेर सारा पैसा.
टिंकू- पैसे को साइड में रख दे, अब बता.
मंटू- साइड में रखा हुआ पैसा.

गोलू- यार सीटू आज सुबह-सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया...
सीटू- अच्छा.. फिर क्या हुआ?
गोलू- फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया, हमसे पंगा जो ले लिया था.

मंटू अपनी मम्मी से कहता है मां खुशखबरी है हम दो से तीन हो गए.
मां- बधाई हो बेटा, क्या हुआ है बेटा या बेटी ?
मंटू- ना बेटा और ना बेटी हुआ है मां, मैंने तो दूसरी शादी कर ली है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.