गर्लफ्रेंड ने कहा- तुम मेरी नौकरानी से शादी कर लो, वजह जानकर खूब हंसेंगे आप
लड़का- मैं उस लड़की से शादी करुंगा,
जो मेहनती हो, घर को संवारकर रखती हो,
प्रेमिका- मेरे घर आ जाना,
ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है.
महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं! क्या करूं? डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए!
साली- अच्छा जीजू एक बात बताओ, ससुराल में दामाद का इतना सम्मान क्यों होता है? जीजा- लोग जानते हैं कि इस आदमी हैं जिसने हमारे घर का तूफान संभाल रखा हैं.
चंटू-मंटू की दुकान पर शेविंग कराने आया
मंटू ने बंता से पूछा- मूछ रखनी हैं, क्या ?
चंटू- हां
चंटू- मंटू की मूछ काट के बोला- ले रख ले, जहां तुझे रखनी हैं.
गोलू- भाई कल सर्कस देखने चलेंगे.
मोलू- मैं अपनी बीवी को भी लाऊंगा
गोलू- अगर तेरी बीवी और साली दोनों शेर के पिंजरे में गिर गई तो किसे बचाएगा.
मोलू- भाई मैं तो शेर को बचाऊंगा, आखिर दुनिया में शेर बचे ही कितने हैं.
चार चींटियां रास्ते में बैठकर बातें कर रही थीं,
तभी वहां से एक हाथी गुजरने लगा,
उसे देखकर एक चींटी बोली- ओ हाथी मुझसे कुश्ती लड़ेगा?
इस पर बाकी चींटियां बोलीं- रहने दे बहन, बेचारा अकेला है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.