गर्लफ्रेंड को लंगर में खाना खाते देख बॉयफ्रेंड ने किया ये मजेदार काम
बॉयफ्रेंड- पूजा कहां हो तुम?पूजा- होटल में हूं, बहुत तेज भूख लग रही थीइसलिए यहां खाना खा रही हूं,तुम कहां हो?बॉयफ्रेंड- लंगर में... तुम्हारे पीछे लाइन में खड़ा हूं, खीर मेरे लिए भी ले लेना.
एक बार मोना ऑटो में बैठकर कहीं जा रही थी.
थोड़ी देर बाद उसने अपना एक पैर ऑटो से बाहर निकाल लिया.
ऑटो वाला बोला- मैडम, पैर अंदर कर लो.
मोना ने जवाब दिया- तुम चुप करो, मुझे हाथी को लात मारनी है. उसने कल मुझे आंख मारी थी.
सोनू -मोनू परीक्षा पर चर्चा कर रहे थे,अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…आंखें बंद करो, गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है...इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे.
पति- परसों मेरी बीवी कुंए में गिर गई,
बहुत चोट लगी, बहुत चिल्ला रही थी.
डॉक्टर- अब तबीयत कैसी है?
पति- अब ठीक है,
कल से कुंए से आवाज नहीं आई.
डॉक्टर - कहां दर्द है?
मरीज - अगर फीस कम करते हो,
तो बताऊंगा! वरना खुद ही ढूंढो.
डॉक्टर साहब बेहोश.