गर्लफ्रेंड ना होने के दुख में टीचर से पिटा घंटू, वजह जानकर जोर से हंसेंगे आप
टीचर- ABCD सुनाओ.घंटू- ABCDEHI.टीचर- GF कहां है?घंटू- वो तो मेरी किस्मत में बचपनसे ही नही है. बस फिर घंटू की हुई पिटाई.
शौंटी– तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला,
मौंटी– तेरे कहने पर उसे चैन गिफ्ट की थी, इसीलिए निकाला.
दोस्त- चांदी की थी क्या?
शौंटी- नहीं साइकिल की.
चंटू ने अपने बाप को तमाचा मारा.
पड़ोसी- अरे आपका बेटा.
आप पर ही हाथ उठा देता है.
बापू- क्या करूं
ये अपनी मां पर गया है.
पड़ोसी बेहोश!
गोली साइकिल से जा रहा था.
अचानक एक लड़की से भिड़ गया.
लड़की- घंटी नहीं मार सकता था बे…
गोली- अबे मैंने पूरी साइकिल मार दी…
अब क्या घंटी अलग से मारूं…
यात्री ट्रेन से उतरा,
उसने मंटू से पूछा- यह कौन-सा Station है?
मंटू हंसा, और जोर से हंसा,
जोर-जोर से हंसा,
हंसते-हंसते लोट पोट हो गया…
और बड़ी मुश्किल से अपने आपको संभालते हुए बोला –
ये Railway Station है.
चंटी- कल मैंने एक रॉकेट छोड़ा तो सीधा सूरज से टकरा गया.
बंटी- फिर क्या हुआ?
चंटी- फिर मेरी पिटाई हुई.
बंटी- किसने पीटा?
चंटी- सूरज की मम्मी ने यार.