28 November 2024

संजू ने बताया सिर दर्द कम करने का ऐसा उपाय, चुटकुला पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

पत्नी- तुम हर बात में मेरे मायके वालों को बीच में क्यों लाते हो?
पति- देखो जब टीवी में खराबी आती है तो कोई टीवी को थोड़े ही बोलता है...
गाली तो कंपनी वाले ही खाते हैं.
पति की बात सुनकर पत्नी गुस्से से लाल हो गई!

गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को तमाचा मार दिया... 
बॉयफ्रेंड तिलमिला उठा और पूछा - मैंने क्या गलती की...? 
गर्लफ्रेंड बोली - तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी...!

एक महिला ने अपनी पड़ोसन से पूछा- क्या तुम्हें ऐसा आदमी पसंद है, जिसके सारे बाल सफेद हों... जो हेयर कलर लगाकर जवान बनने की कोशिश करता हो...? चार कदम चलने पर जिसकी सांस फूल जाती हो... जो नहाता न हो और टॉयलेट में आधा-आधा घंटा गुजारता हो पड़ोसन- नहीं, हरगिज नहीं, भला ऐसे मर्द को कौन औरत पसंद करेगी... महिला- तो फिर मेरे पति के पीछे क्यों पड़ी हो!

टीचर- अगर कोई स्कूल के सामने बम रख जाए, तो तुम क्या करोगे?
छात्र- एक-दो घंटे देखेंगे, अगर कोई ले जाता है, तो ठीक है
वरना स्टाफ रूम में रख देंगे!

बंटी- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है,
संजू- सिर दर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो
बंटी- क्यों? 
संजू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है.

पत्नी- देखो मौसम कितना हसीन है
तुम्हारा क्या प्लान है ?
पति- मेरा तो वही है 178 में 1 GB का 28 दिन के लिए
पत्नी- घुस जाओ तुम मोबाइल में पहले...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.