28 March 2025

जब GF के साथ होटल गया सचिन, हुआ कुछ ऐसा, लोटपोट हो जाएंगे आप!

मोनू- क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो? टोलू- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था, आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं. तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं.

टीचर- ‘भाईचारा’ शब्द का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ? मिट्ठू- मैंने दूध वाले से पूछा- तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो तो वह बोला 'भाई चारा' महंगा हो गया है.

एक पागल आईने में देखने के बाद सोचने लगा...यार इसको कहीं देखा है...
काफी देर टेंशन में सोचने के बाद बोला..अरे ये तो वही है जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था.

(शौंटी का बार-बार क्यों टूट जाता था रिश्ता) शौंटी - क्या तुम मुझसे प्यार करती हो, मुझसे शादी करोगी? लड़की- नहीं. शौंटी - तो अपनी बहन से ही पूछ लो फिर, शायद वो करती हो थोड़ा बहुत.

एक शराबी बीमार हुआ तो डॉक्टर के पास गया और बोला- डॉक्टर साहब मैं कुछ बीमार रहने लगा हूं...
डॉक्टर बोला - तुम्हारा लिवर फूल गया है.
शराबी - इसका मतलब यह हुआ कि अब इसमें और ज्यादा दारू आ सकती है.
डॉक्टर चुप और शराबी खुश

रमेश का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया.
रमेश उठा और फिर आगे चला, तो दूसरे छिलके में पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया.
रमेश फिर उठा और थोड़ा आगे और चला, तो उसे तीसरा छिलका दिख गया.
रमेश- रोते- रोते बोला - धत तेरे की, अब फिर से फिसलना पड़ेगा.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.