By Aajtak.in

27  July 2023

Jokes In Hindi

गर्लफ्रेंड ने कहा मेरे लिए पिज्जा मंगा लो और अपने लिए एंबुलेंस, वजह जानकर खूब हंसेंगे आप

शॉन्टी मोबइल कंपनी में इंटरव्यू देने गया पहले सवाल पर ही उसे भगा दिया गया... सवाल- सबसे मशहूर नेटवर्क कौन सा है? शॉन्टी- कार्टून नेटवर्क!

तेज बारिश में आधी रात को टिंकू पिज्जा लेने गया. दुकानदार- आप शादीशुदा हो? टिंकू गुस्से में बोला- ऐसे तूफान में कौन मां अपने बेटे को पिज्जा लेने भेजेगी?

 किडनैपर- तुम्हारा बेटा अब हमारे कब्जे में है. मां- बात करवाना जरा उससे. किडनैपर ने बेटे को फोन दिया. मां- तू वहां क्या कर रहा है, अब धनिया लाकर कौन देगा मुझे?

गोलू- सबसे शुद्ध माल अपने कस्टमर को कौन बेचता है? मोलू- बिजली विभाग. गोलू- वो कैसे? मोलू- हाथ लगाकर देख ,पता चल जाएगा.

चिंटू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर कराने गया चिंटू- बोलो बेबी… क्या मंगाऊं ? गर्लफ्रेंड - मेरे लिए तो पिज्जा मंगा लो और अपने लिए एम्बुलेंस मंगा लो.... चिंटू- अरे एम्बुलेंस क्यों ? गर्लफ्रेंड - पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है... दोनों की जोरदार पिटाई.