जब टिल्लू ने होने वाली बीवी के पालतू कुत्ते के लिए मांगा केक, मिला ये मजेदार जवाब!
दुकानदार- बताइए जनाब क्या चाहिए?
टिल्लू- अपनी होने वाली बीवी के कुत्ते के लिए केक चाहिए.
दुकानदार- यहीं खाओगे या पैक कर दूं.
सुबह एक महिला फल वाले से अंग्रेजी में फल मांग रही थी ये बोलकर–
Give me some destroyed husband.
एक घंटा लगा यह समझने में कि वह नाशपति मांग रही थी.
बेटा - पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं?
पिता जी - वो कैसे बेटा?
बेटा - क्योंकि मैं फेल हो गया हूं, आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगी.
टीचर- अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?
स्टूडेंट- चुपचाप कंबल ओढ़कर सो ही जाना चाहिए क्योंकि आप रजनीकांत तो हैं नहीं जो मच्छर से सॉरी बुलवा लेंगे.
पति - इस महीने में तुम्हें और पैसे नहीं दूंगा.
पत्नी - आप बस मुझे 500 रुपए उधार दे दीजिए.
आप की तनख्वाह मिलने पर मैं आपको पैसे वापस कर दूंगी.
चंटू- सबसे शुद्ध माल अपने कस्टमर को कौन बेचता है?
मंटू- बिजली विभाग.
चंटू- वो कैसे?
मंटू- हाथ लगाकर देखो, पता चल जाएगा.