गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था लड़का, तभी आ गईं आंटी और फिर...
लड़का गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था तभी आंटी बाहर आईंआंटी- क्यों खड़े हो ?लड़का- ऐसे ही आंटी-बेटा यही उम्र है, थोड़ा पढ़ो लिखो करियर सेट कर लोलड़का- आपकी लड़की तो मेरे से सेट हो नहीं रही, करियर क्या खाक सेट करूंगा.
महिला - बाबा, मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है. कोई उपाय बताओ.
बाबा - बेटा, शनिवार को फेसबुक और रविवार को व्हाट्सएप का उपवास रखो, पहले जैसा प्रेम आ जाएगा.
एक दिन पति ने पत्नी को शराब चखाई.पत्नी- यह तो बहुत कड़वी है.पति- ...तो तुम क्या समझती थी कि मैं अय्याशी करता हूं. जहर के घूंट पीता हूं, जहर के
टीटू की पत्नी- पानी पिला दो.
टीटू- क्यों ना चिकन बिरयानी खिलाऊं?
पत्नी- मुंह में पानी आ गया.
टीटू- बस इसी पानी से प्यास बुझा ले.
मौंटी- श्यामू , बोले तो... ये Ford क्या है?टिल्लू- भाई गाड़ी है...गाड़ी.मौंटी- तो फिर, ये Oxford क्या है?टिल्लू- सिंपल है भाई, OX माने बैल और Ford माने गाड़ी... Oxford बोले तो बैलगाड़ी.