By Aajtak.in

23 August 2023

Jokes In Hindi

क्या 40 के बाद गर्लफ्रेंड रखनी चाहिए? पुरुषों का जवाब सुनकर आएगी हंसी

टीचर- बताओ आई लव यू शब्द का आविष्कार कहां हुआ?  टिल्लू- चाइना में...  टीचर- वह कैसे?  टिल्लू- इसमें चाइनीज चीज के ही गुण हैं, ना गारंटी...ना वारंटी

पति- तुम्हें मायके भेजा, फिर भी तुम मुझसे क्यों लड़ रही हो? पत्नी- Work From Home.

लड़का - तुम्हारा नाम क्या है? लड़की - तमन्ना लड़का - तुम्हारे पापा का नाम सरफरोशी है क्या? लड़की - क्यों? लड़का - क्योंकि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.

एक सर्वे में पुरुषों से पूछा गया- क्या 40 के बाद गर्लफ्रेंड रखनी चाहिए? 97 फीसदी पुरुषों का कहना था- नहीं, 40 गर्लफ्रेंड काफी होती हैं.

पिता- तू फेल कैसे हो गया? बेटा- पेपर में सवाल ही ऐसे-ऐसे आए थे, जो मुझे पता नहीं थे. पिता- फिर तूने उत्तर कैसे लिखे? बेटा- मैंने भी उत्तर ऐसे-ऐसे लिखे, जो मास्टर को भी पता नहीं थे.

टीचर बच्चों से- कोई ऐसा वाक्य बताओ जिसमें हिंदी, उर्दू, पंजाबी और अंग्रेजी का प्रयोग हो संजू-  इश्क दी गली विच No Entry. टीचर बेहोश!