21 Mar 2024

नई नवेली दुल्हन से चिंटू ने कही ऐसी बात... जानकर आएगी हंसी

एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई... कहा - तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है. पत्नी - कौन सा फायदा? पति - मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई...

नई-नई शादी के बाद चिंटू कंफ्यूज हो गया कि  बातचीत कैसे शुरू करूं… आधे घंटे सोचने के बाद आखिर अपनी बीवी से – “आपके घरवालों को पता तो है ना कि… आज आप रात यहीं रुकेंगी...

गप्पू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था आलू ले लो आलू ले लो... राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है. गप्पू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी...

मास्टर जी - तुमने होमवर्क क्यों नहीं किया...? गप्पू - मैं हॉस्टल में रहता हूं ना. मास्टर जी - तो? गप्पू - हॉस्टल में होमवर्क कैसे कर सकता हूं, हॉस्टल वर्क देना चाहिए था ना. फिर हुई गप्पू की जोरदार धुनाई...

पति- “मेरे सीने में बहुत दर्द हो रहा है, जल्दी से एम्बुलेंस के लिए फोन लगाओ… पत्नी- हां, लगाती हूं, जल्दी अपने मोबाईल का पासवर्ड बताओ… पति- रहने दो, अब थोड़ा ठीक लग रहा है…

इंसान बुखार आने पर इतना जल्दी-जल्दी दवाई नहीं ढूंढता… जितना… जल्दी-जल्दी फोन की बैटरी कम होने पर चार्जर ढूंढने लग जाता है…