गर्लफ्रेंड बनी सिर दर्द दूर करने की दवा, वजह जानकर हंसेंगे आप
मौंटी- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है. पोपलू- सिर दर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो. मौंटी- क्यों? पोपलू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है.
डॉक्टर- तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है. टीटू- पहले तो बहुत रोया, फिर आंसू पोंछकर बोला- साहब ये भी बता दीजिए कि कितने नंबर से फेल हुई है?
लड़की- सुबह से चक्कर से आ रहे हैं. डॉक्टर- तुम्हारी नब्ज तो ठीक चल रही है, एकदम घड़ी की तरह है. लड़की- अरे नहीं, आपने गलती से नब्ज की जगह मेरी घड़ी पर हाथ रखा हुआ है.
एक लड़का बस में खड़ा था. ब्रेक लगा तो एक लड़की पर जा गिरा. लड़की- बदतमीज, क्या कर रहे हो? लड़का- ग्रेजुएशन और आप?
लड़की का एक्सीडेंट हो गया.डॉक्टर - आपके पैर खराब हो गए हैं.लड़की - क्या ये सही नहीं होंगे?डॉक्टर - नहीं इनको काटना पड़ेगा.लड़की - ओह! नो अब मैं क्या करूंगी?डॉक्टर - धीरज रखिए... ईश्वर सब ठीक करेगा.लड़की - अरे मुझे उसकी टेंशन नहीं है. दरअसल, मैंने कल ही नया सैंडल खरीदा है और उस दुकान पर लिखा था- 'बिका माल वापस नहीं होगा'.
टीचर- बच्चों, महान व्यक्ति वह होता है, जो हमेशा दूसरों की मदद करे. गप्पू- सर एग्जाम में न आप खुद महानता दिखाते हैं, न हमें आपस में दिखाने देते हैं. टीचर की बोलती हो गई बंद!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.