बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड की बात सुनकर डॉक्टर ने पीट लिया सिर, वजह जानकर छूट जाएगी हंसी
गर्लफ्रेंड - जानू, मेरे सिर में बहुत दर्द है. बॉयफ्रेंड ने लड़की के सिर को चूमते हुए पूछा - अब सही हुआ? गर्लफ्रेंड - हां, अब बिल्कुल सही हो गया. पास में ही खड़ा एक डॉक्टर मन ही मन में भुनभुनाते हुए - लानत है मेरी MBBS की डिग्री पर.
एक जवान औरत आत्महत्या करने के लिए नाले के किनारे बैठी थी लड़का- यहां क्या कर रही हो गंदगी में? लड़की- मैं नाले में कूदकर आत्महत्या करूंगी. लड़का- लाओ तो मोबाइल मुझे दे दो. लड़की- नहीं मैं कूदते हुए सेल्फी लूंगी. लड़का बेहोश!
शौंटी भगवान से प्रार्थना कर रहा था. शौंटी- प्लीज पंजाब को अमेरिका की राजधानी बना दो, प्लीज भगवान जी ने ये सुना और हैरान होकर प्रकट हुए और पूछा - क्यों भाई? शौंटी- क्योंकि मैं पेपर में लिख आया हूं.
टीटू- यार तू कल इतना दुखी क्यों था? मंटू- मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए ₹5000 लिए थे. टीटू- लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है? मंटू- मेरी पत्नी साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है.
लोग कहते हैं प्यार करना मुश्किल है और मेरी टीचर कहती थी जो चीज मुश्किल लगे उसे बार-बार रीपीट किया करो.
माता-पिता अपने बच्चे से- हमारा राजा बेटा बड़ा होकर क्या बनेगा? बच्चा- बस इतना समझदार कि 3 साल के बच्चे से ये सब ना पूछूं.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.