छोटू की बात सुनकर उड़े चिंटू के होश, पढ़िए वायरल जोक्स
छोटू- मेरा एक दोस्त मुझसे हमेशा कहता था कि
भाई कुछ अलग करके दिखा...
चिंटू- फिर तूने क्या किया?
छोटू- मैंने उसकी गर्लफ्रेंड को उससे अलग करवा दिया,
अब जूते लेकर मुझे ढूंढ रहा है...
बेटा- मम्मी, तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है?
मां- बेटा तू तो करोड़ों का है...
बेटा- तो उसी करोड़ों मे से 25,000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है.
फिर मां ने की चप्पलों की बरसात...
पिता - पेपर कैसा गया?
बेटा - पहला सवाल छूट गया,
तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया,
पांचवां नजर नहीं आया!
पिता - और सवाल दो?
बेटा - बस सिर्फ वो ही गलत हो गया...
सुनसान सड़क पर एक आवारा लड़का लड़की को देखकर बोला- मेरे साथ चलोगी?
लड़की- कहां?
लड़का- जहां तुम कहो.
लड़की- अच्छा, तो पुलिस स्टेशन चलते हैं.
लड़का- लो बताओ, अब बंदा अपनी बहन से मजाक भी नहीं कर सकता..
पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है
पत्नी-क्या गलतफलमी?
पति- यही, ''कि मैं सो रहा था''.
तब से वाकई में पति की नींद गायब है...
अध्यापक- रोहन, अगर तुम्हारे पास पंद्रह सेब हों जिनमें से
छः तुम निर्मला को दे दो, चार सुनिता को दे दो और पांच
डौली को दे दो तो तुम्हें क्या मिलेगा?
रोहन- सर ! मुझे तीन नई गर्लफ्रेंड मिलेगी