लड़की ने लड़के से पूछी राखी न बंधवाने की वजह, सुनकर हंस पड़ेंगे आप
प्रेमी- मैं उस लड़की से शादी करूंगा जो मेहनती हो, सादगी से रहती हो घर को संवारकर रखती हो और आज्ञाकारी होगी प्रेमिका- मेरे घर आ जाना, ये सारे गुण मेरी मेड में हैं...
प्रेमी- बेवफा तूने दिल जला कर मेरा दिल राख कर दिया.
प्रेमिका- परेशान मत हो, तुम्हारी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी, भेज दे राख, बर्तन मांजने के काम आएगी...
प्रेमी- तुम रो क्यों रही हो? प्रेमिका- फोन को एयरप्लेन मोड में रखने के बावजूद नहीं उड़ रहा है प्रेमी बेहोश...
प्रेमी- शादी करोगी मुझसे? प्रेमिका- शक्ल देखी है, तुम कहां मैं कहां प्रेमी- हां तो रोज नहाया करो, अच्छी दिखने लगोगी
लड़का (अपने दोस्त से)- यार मुझे उस लड़की से बचाओ दोस्त- क्यों क्या हुआ? लड़का- जब से मैंने कहा है, दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा बावली चाकू लेकर पीछे ही पड़ गई है...
लड़की- कल मैं तुम्हारे लिए राखी लाई थी, तुमने बंधवाई क्यों नहीं? लड़का- अगर कल मैं तेरे लिए मंगलसूत्र लाऊं तो तू पहन लोगी क्या....
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.