2 Jan 2024

पापा ने DJ दिलवाने से किया इनकार, बच्चे का जवाब कर देगा लोटपोट

सिट्टू- पापा मुझे डीजे खरीदकर दो.
बिट्टू- नहीं दूंगा तू लोगों को तंग करेगा.
सिट्टू- नहीं पापा, मैं किसी को तंग नहीं करूंगा
जब सब सो जाएंगे तब मैं बजाऊंगा.

लड़की से लड़का बोला- मुझे तुम्हारी आंखों में सारी दुनिया दिखाई देती है.
पीछे से एक बूढ़ा बोला- हमारी गाय नहीं मिल रही, दिखे तो बताना बेटा.

गोलू जैसे ही कॉलेज में पहुंचा तो खुशी के मारे उछलने लगा...!
चंटू- क्या हुआ, इतना खुश कैसे है?
गोलू- आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की!
चंटू- वाह भाई, क्या बात हुई?
गोलू- मैं बैठा था, तो वो बोली उठो ये लेडीज सीट है...!

पिता- बेटा आज तक तूने कोई ऐसा काम किया है, जिससे मेरा सिर ऊंचा हो?
बेटा- जी हां पापा एक बार आपके सिर के नीचे तकिया रखा था.
पिता जवाब सुन कर अब तक हैरान है.

भंडारे में धक्का मुक्की से एक आदमी एक खूबसूरत लड़की से टकरा गया... इस टक्कर में आदमी की एक टांग की हड्डी टूट गई.. वो हॉस्पिटल गया तो देखा कि वहां एक आदमी की दोनों टांगें टूटी हुईं थी  . भोलेपन में उस आदमी ने बोला- आपकी दो पत्नियां हैं क्या?

किट्टू बिट्टू के घर खाना खा रहा था.
बिट्टू- यार तुम्हारा कुत्ता मुझे काफी देर से घूर रहा है?
किट्टू- जल्दी से खाना खा लो, वरना काट भी लेगा, क्योंकि तुम खाना उसी के बर्तन में खा रहे हो!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.