01 March 2024

लड़के ने पूछा- जान... तुम्हारा नाम कहां लिखूं? लड़की ने दिया मजेदार जवाब

लड़का- जान, तुम्हारा नाम हाथ पर लिखूं या दिल पर? लड़की- इधर-उधर क्यों लिखते हो, अगर सच्चा प्यार है तो, प्रॉपर्टी के पेपर्स पर लिखो...

सोनू- पापा, तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है? पापा- बेटा तू तो करोड़ों का है. सोनू- तो उसी करोड़ों मे से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है...

चिंटू लड़की देखने गया चिंटू: कितने तक पढ़ी हो लड़की: B.A तक. चिंटू ने मना कर दिया और बोला दो अक्षर पढ़ा है वो भी उल्टा...

एक रात एक घर में चोर घुस आया. खटपट सुनकर मालिक की आंख खुल गई. मालिक: कौन है? चोर: म्याऊं. मालिक: कौन है? चोर: अबे बिल्ली हूं बिल्ली...

टीचर : पानी में रहने वाले 5 जानवरों के नाम बताओ? छात्र : मेंढक टीचर : गुड, बाकी चार बोलो.. छात्र : उसकी मां, उसका बाप, उसकी बहन और उसका भाई...

डॉक्टर- अब तुम बिल्कुल ठीक हो गए हो फिर भी इतना क्यों डर रहे हो? मरीज- जिस गाड़ी से मेरा एक्सीडेंट हुआ था, उस पर लिखा था फिर मिलेंगे...