रमेश का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया.
रमेश उठा और फिर आगे चला, तो दूसरे छिलके पर पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया.
रमेश फिर उठा और थोड़ा आगे और चला, तो उसे तीसरा छिलका दिख गया.
रमेश- रोते- रोते बोला - धत तेरे की, अब फिर से फिसलना पड़ेगा.