29 August 2024

जब अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल गया टिंकू, हुआ कुछ ऐसा... चुटकुला पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे आप!

टिंकू अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में खाना खाने गया. टिंकू- अच्छा क्या लोगी तुम? गर्लफ्रेंड- जो तुम कहो. टिंकू- वेटर जरा मीनू लाना. गर्लफ्रेंड- मैं भी मीनू खाऊंगी.

बैंक मैनेजर- ये कैसे हस्ताक्षर हैं?
गोलू - यह हस्ताक्षर मेरी दादी के हैं.
बैंक मैनेजर- ऐसा अजीब हस्ताक्षर? नाम क्या है उनका?
गोलू- जलेबी बाई.

राज- अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?  
रवि- मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं. 
राज- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?  
रवि- तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं!

प्रेमी- बेवफा तुने दिल जला दिया, मेरा दिल जलाकर राख कर दिया.
प्रेमिका- तेरी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी.
भेज दे राख, बर्तन मांजने के काम आएगी.

रमेश का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया. रमेश उठा और फिर आगे चला, तो दूसरे छिलके पर पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया. रमेश फिर उठा और थोड़ा आगे और चला, तो उसे तीसरा छिलका दिख गया. रमेश- रोते- रोते बोला - धत तेरे की, अब फिर से फिसलना पड़ेगा.

डॉक्टर का एक पड़ोसी बहुत बड़ा नशेड़ी था और खूब शराब पीता था... डॉक्टर ने एक दिन उसको समझाते हुए कहा- शराब का नशा आहिस्ता -आहिस्ता इंसान को मार देता है. नशेड़ी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- तो डॉक्टर साहब मुझे कौन सा मरने की जल्दी है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.