21 August 2024

बस में बैठी लड़की ने लड़के से पूछा- क्या करते हो? जवाब सुनकर रह जाएंगे दंग!

एक बस में एक लड़का साथ खड़ी लड़की पर गिरने लगा! लड़की गुस्से से बोली- क्या करते हो? लड़का- जी सरकारी नौकरी! लड़की-लड़कियां छेड़ना सरकारी नौकरी है? लड़का- नहीं, यह तो मैं ओवर टाइम कर रहा हूं!

टीचर- मेरे पापा काम पर गए हैं- इसका Future Tense बताओ?
स्टूडेंट- वो कल भी जाएंगे किसी के बाप में हिम्मत हो तो रोक के दिखाए.

दर्जी बस में चढ़ा तभी उसका फोन बजा और वो बोला, तू हाथ काट कर रख, गला मैं आकर कांटूगा, ये सुनते ही सारी बस खाली हो गई.

पत्नी सब्जी लेने में मोलभाव कर रही थी कि पति परेशान.
पति- मेहरबानी करके जल्दी खरीदो.
पत्नी- तुम बीच में मत बोलो, जल्दी-जल्दी के कारण ही तुम जैसा पति मिला है मुझे.
अब सब्जी के मामले में जल्दी नहीं करूंगी...

ससुर- अरे दामाद जी क्या हाल हैं आपके? दामाद- बस आपकी ही माया है ससुर- अरे दामाद जी, तूफान की क्या खबर है? दामाद- कूलर के आगे सो रही है, कहिए तो बात करा दूं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.