Hindi Joke: जब दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं, तो कंडक्टर ने कुछ ऐसा...
दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो, जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं
महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं! क्या करूं? डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए!
पत्नी (पति से)- पूरा दिन बस क्रिकेट, क्रिकेट, क्रिकेट...मैं घर छोड़कर जा रही हूं पति (कमेंट्री करते हुए)- पहली बार कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल
केजी के बच्चे को एग्जाम में जीरो मिला. पिता( गुस्से से )- यह क्या है? बच्चा- डैडी, मैम के पास स्टार खत्म हो गए तो उन्होंने मुझे मून दे दिया... बस...
एक भिखारी को 100 का नोट मिलावो फाइव स्टार होटल गया और भरपेट खाना खाया1500 रुपये का बिल आया, उसने मेनेजर से कहा, पैसे तो नहीं हैंमैनेजर ने पुलिस के हवाले कर दियाभिखारी ने पुलिस को 100 का नोट दिया और छूट गयाये है...फाइनेन्सियल मैनेजमेंट
एक लड़की एक लड़के के साथ बैठी थी, दूसरे दिन दूसरे लड़के के साथ बैठी थी, तीसरे दिन तीसरे लड़के के साथ बैठी थी, वीरू- क्या समझे? राजू- यार लड़के बदल जाते हैं पर लड़कियां नहीं
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.