By Aajtak.in

13 July 2023

Jokes In Hindi

गोलू ने पूछा-तेरे तीन दांत कैसे टूट गए? मोलू का जवाब सुनकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

पति- मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी पत्नी- समझदार औरत तुमसे कभी शादी नहीं करती पति- मुझे बस यही साबित करना था

भिखारी- एक अदमी मुझसे पूछ रहा था कि मैं कितना कमा लेता हूं, लेकिन मैं कुछ भी नहीं बोला और चुप रहा. दूसरा भिखारी- ऐसा क्यों? भिखारी- मुझे शक था कि कहीं ये इनकम टैक्स वाला तो नहीं है.

गोलू – तेरे तीन दांत कैसे टूट गए? मोलू – बीवी ने कड़क रोटी बनाई थी. गोलू – तो खाने से मना कर देते. मोलू – वही तो किया था. 

टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए? गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो.

चोलू- कल रात देर से घर पहुंचा तो पत्नी ने परदे फाड़ दिए. मोलू- अच्छा ही हुआ, तुम बच गए . चोलू- घर के नहीं, मेरे कान के परदे फाड़ दिए.