30 Jan 2024

मोनू ने सोनू के सवाल का दिया ऐसा जवाब, जानकर छूट जाएगी हंसी

गप्पू- तेरा इतिहास का पेपर कैसा हुआ? गोलू- बहुत बुरा गप्पू- लेकिन क्यों? गोलू- अरे यार, सारे सवाल मेरे जन्म से पहले के पूछे थे.

मोनू- अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा. सोनू- मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है? मोनू- नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो...

मास्टर जी- शांति किसके घर में रहती है…? गप्पू- जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं…वहीं पर शांति रहती है.

पिंटू- भाई ये बता I am going का मतलब क्या होता है? बंटी- मैं जा रहा हूं. पिंटू- अरे! मैं 20 लोगों से पूछ चूका हूं, सब चले जाने की बात करते हैं लेकिन जवाब नहीं बताते हैं...

एक लड़की का एक्सीडेंट हो गया. डॉक्टर- आपके पैर खराब हो गए हैं. लड़की- क्या ये सही नहीं होंगे? डॉक्टर- नहीं इनको काटना पड़ेगा. लड़की- ओह! नो अब मैं क्या करुंगी? डॉक्टर- धीरज रखिए. ईश्वर सब ठीक करेगा. लड़की- अरे मुझे उसकी टेंशन नहीं है. दरअसल मैंने कल ही नया सैंडल खरीदे हैं, और दुकान पर लिखा था बिका हुआ माल वापिस नहीं होगा.

पहला दोस्त- भाई, बीवी के मेकअप का खर्चा बर्दाश्त नहीं होता. दूसरा दोस्त- हां, तो बंद कर दे. पहला- लेकिन फिर मेकअप के बिना बीवी बर्दाश्त नहीं होगी.

लड़की- सुन जानू, गूगल मेल होता है कि फीमेल… लड़का- बेबी फीमेल होता है… लड़की- क्यों.. लड़का- क्योंकि अपना सेंटेन्स पूरा होने से पहले ही वो उसका सजेशन देना शुरू कर देता है...