By Aajtak.in

22 August 2023

Jokes In Hindi

गंजे के सिर पर दो बालों को हुआ प्यार, फिर क्यों आई शादी में रुकावट, जानकर हंसेंगे आप

 मिंकी- एक गंजे के सिर पर दो बाल थे.  दोनों में प्यार हो गया फिर भी उनकी शादी नहीं हुई. पिंकी- क्यों नहीं हुई शादी? मिंकी क्योंकि बाल विवाह कानूनन अपराध है.

पापा नाश्ता कर रहे थे और अचानक फोन बजा... पापा- मेरे ऑफिस से होगा, पूछे तो बोल देना मैं घर पर नहीं हूं. बेटी (फोन उठकर)- पापा घर पर ही हैं. पापा- अरे मैंने तो कहा था कि मना कर देना. बेटी- अरे, फोन मेरे लिए था.

दादी को गीता पढ़ते देख पोते ने अपनी मां से पूछा. मां दादी कौन सी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं? मां - बेटा ये फाइनल ईयर की तैयारी कर रही हैं.

कुल्लू की मां की तबीयत खराब हुई, वह उन्हें लेकर अस्पताल गया. डॉक्टर ने कहा - दो टेस्ट होंगे! कुल्लू वहीं जोर-जोर से रोने लगा और कहने लगा- हे भगवान अब क्या होगा. मेरी मां तो अनपढ़ है.

आधी रात को एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड के घर का दरवाजा खटखटाया. ममता- कौन है?  लड़का- मैं हूं? ममता- मैं कौन?  लड़का अरे बेवकूफ, तू ममता और कौन.

मंटू- भाई मुझे हाथ देखना आता है. चिंटू- अच्छा मेरा देख जरा. मंटू- तुम्हारी हस्तरेखा बताती है कि तुम्हारे घर के नीचे बहुत धन है. चंटू- ठीक कहा आपने, मेरे घर के नीचे बैंक की ब्रांच है.

पति - मैच वाला चैनल लगाओ पत्नी - नहीं लगाऊंगी पति - देख लूंगा पत्नी - क्या देख लोगे? पति - यही चैनल जो तुम देख रही हो...!!!