जब पत्नी ने पूछी Happiness की स्पेलिंग, तो पति ने दिया ये मजेदार जवाब
पत्नी- सुनते हो जी?
मुझे Happiness की spelling बताओ!
पति- तू लिख
U N M A R R I E D.
लड़की अपने boyfriend को अपनी माँ से मिलवाने ले गई.दूसरे दिन...लड़की- मेरी मां को तुम बहुत पसंद आए.लड़का- कुछ भी हो मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा तेरी मम्मी से बोल दे कि वो मुझे भूल जाएं.
लड़की- क्या कर रहे हो?लड़का- मूंगफली खा रहा हूं.लड़की- अकेले अकेले.लड़का- अब 5 रुपये की मूंगफली में क्या भण्डारा करूं.
पति और पत्नी जब दुकान से निकले तो एक फकीर ने कहा- ऐ हुस्न की मल्लिका अंधे को 5 रूपये दे दो.
पति ने पत्नी की तरफ देखा और कहा- दे दे बेचारा वाकई अंधा है.
टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम.
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो.
दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं
कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो, जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए.
फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं
टीचर- लड़कियां अगर पराया धन
होती है तो लड़के क्या होते है?
गप्पू- सर चोर होते है!
टीचर- वो कैसे?
गप्पू- क्योकि चोरों की नजर
हमेशा पराये धन पर होती है.