26 September 2024

खुशहाल जीवन का ये राज जानकर कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी, पढ़ें Viral Jokes

पड़ोसी यार तेरे घर से हर दिन हंसने की आवाज आती है.
इस खुशहाल जीवन का क्या राज है?
दूसरा आदमी- मेरी बीवी रोज मुझे जूतों से मारती है
लग जाए तो वो हंसती है और लगे तो मैं.

टिल्लू अपने दोस्त से बात कर रहा था.
मेरी पत्नी का स्वभाव बहुत खर्चीला है.
हर दूसरे दिन 1000 और 2000 रुपये मांगने लग जाती है.
दोस्त- आखिर इतने पैसे का वह करती क्या है?
टिल्लू- क्या पता मैंने कभी दिए ही नहीं.

टीचर- आपको सभी चीजें स्कूल से ही लेनी होंगी
जैसे कि किताबें, यूनिफार्म, जूते, बेल्ट
पिता- और शिक्षा?
टीचर- उसके लिए आप बाहर से ट्यूशन लगवा सकते हैं.

4 दोस्त ट्रेन के पीछे भाग रहे थे 2 ट्रेन में चढ़ गए और 2 रह गए लोगों ने कहा वैलडन दोस्त बोले क्या ख़ास वैलडन- चढ़ना तो उन्हें था हम तो छोड़ने आये थे.

टोलू की टांग टूट गई
अस्पताल गया तो देखा कि वहां एक आदमी की दोनों टांगे टूटी हैं.
टोलू उसके पास गया और पूछा- आपकी दो पत्नियां हैं क्या?

टीचर- बीरबल कौन था?
चंटू- पता नहीं सर.
टीचर- पढ़ाई पर ध्यान दो फिर पता चलेगा
चंटू- सर, प्रमोद, विक्की, गौरव और हर्ष कौन हैं?
टीचर- पता नहीं.
चंटू अपनी बेटी पर ध्यान रखोगे तो पता चलेगा.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.