26 November 2023

मौंटी ने मास्टर जी को सुनाई प्यार वाली शायरी, सुनकर हंस पड़े क्लास के बच्चे

मास्टर बोला-  मौंटी कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ. मौंटी- मोटा मरता मोटी पे, भूखा मरता रोटी पे, मास्टरजी की दो बेटी हैं और मैं मरता हूं छोटी पे. शायर की हुई पिटाई!

पतलू - भाई कहां जा रहे हो?
मोटू - यार सोना खरीदने जा रहा हूं.
सुना है सोने में भारी गिरावट आई है
पतलू - तुझसे ऐसा किसने कहा?
मोटू - अरे कल ही न्यूज में सुना,
सोने में काफी गिरावट आई है पहले लोग 6 घंटे सोते थे अब मोबाइल फोन के कारण 5 घंटे ही सोते हैं.

दादा और पोता आपस में बात करते हुए...
दादा- लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है,
देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है और मुंह पिचका सा हो गया है
पोता- दादाजी इसे लकवा नहीं हुआ वह सेल्फी ले रही है.

पापा (लड़के से)- तुम्हें लड़की वाले देखने आ रहे हैं,
सैलरी ज्यादा बताना.
लड़की के पिता (लड़के से)- कितना कमा लेते हैं आप?
लड़का- जी वैसे तो मेरी सैलरी 1.5 करोड़ है,
लेकिन कट कटाकर 8000 मिलते हैं.

पत्नी- सुनिए जी, मिर्ची किस मौसम में लगती है?
पति- किसी खास मौसम में नहीं लगती,
जब सच बात बोलो तब लग जाती है.

डॉक्टर- कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है. बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं.
डॉक्टर- बहुत बढ़िया... और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?
मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.